विश्वकप-2023 मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला जारी
10 ओवर मे का खेल खत्म ,भारत के दोनो ओपनर सहित लगे 3 बडे झटके
भारतीय टीम दबाव मे
चंडीगढ़, 19 नवंबर (विश्ववार्ता): ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वनडे वल्र्ड कप 2023 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस समय दबाव मे आ गई है और मात्र 82 रनो के स्कोर पर दोनो ओपनर सहित लगे 3 बडे झटके लग गये है। रोहित, गिल व अयर पेवेलियन लौट चुके है।
भारत इस समय 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के 81 रन बना लिए हैं। गिल के रूप मे पहला झटका भारत को लगा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग का फैसला ही करते। यानी दोनों कप्तानों की मुराद पूरी हो गई। वैसे, रोहित ने इस टूर्नामेंट में 6 बार टॉस जीता और तीन बार बैटिंग और तीन बार बॉलिंग करने का फैसला किया था। हर मैच में टीम इंडिया को जीत मिली। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों ने सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन उतारी है। भारतीय टीम में कुलदीप और जडेजा 2 स्पेशलिस्ट स्पिन ऑप्शन हैं, जबकि सिराज, शमी और बुमराह पेस अटैक की कमान संभालेंगे।
खिताबी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।