विदेश मंत्री जयशंकर दो दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए आज होंगे रवाना
विदेश मंत्री एनपी सऊद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की करेंगे सह-अध्यक्षता
चंडीगढ़, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के उद्देश्य से आज से नेपाल की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान वह नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। काठमांडू में चार और पांच जनवरी को होने वाली नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि नेपाल क्षेत्र में रणनीतिक हितों के लिए भारत के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के बीच सदियों पुराना रोटी-बेटी का संबंध है। चारों ओर से जमीन से घिरा नेपाल माल व सेवाओं के परिवहन के लिए पूरी तरह से भारत पर निर्भर है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद के निमंत्रण पर चार और पांच जनवरी को काठमांडू की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच हुए समझौतों की समीक्षा के लिए भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
नेपाली विदेश मंत्रालय ने कहा कि सौद जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। काठमांडू में विदेश मंत्री राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री नेपाल की प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों से भी मुलाकात करेंगे।