रौंता रजवाहा में डूबने से तीन नवयुवकों की मौत
भगता भाई, 5 जुलाई : शहर में से गुजरते रौंता रजवाहा में डूबने से तीन नव युवकों की मौत हो जाने का दुखद समाचार हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक यह तीनों बच्चे नवदीप सिंह, विवेक कुमार व पवित्र सिंह आज शाम राजबाहे में एक रस्सी को पकड़ कर नहा रहे थे कि अचानिक रस्सी टूट जाने से यह पानी के तेज बहाव में बह गए। आसपास के लोगो को पता चलने पर उन्होंने बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया। एक एक कर मिलने पर इन बच्चों को शहर के सिविल हस्पताल में लाया गया यहां कि डाक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया।यह तीनों युवकों ने इसी वर्ष १२वीं पास की थी और अपने नतीजे का इंतजार कर रहे थे। इनमें से नवदीप सिंह दो भाई थे और पवित्तर सिंह की एक बहिन है जबकि विवेक कुमार अपने परिजनों का इकलौता पुत्र था। बच्चों की मौत की की खबर सुनते ही इलाके में शोक पसर गया। थाना दयालपुरा की पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी l