रूसी हमले के बाद यूक्रेन में बदतर हुए हालात
दुनिया भर में युद्ध ख़त्म करने और शांति स्थापित करने की अपीलें
10 लाख से ज्यादा लोग छोड चुके है देश को
छोटे छोटे मासूम बच्चो को लेकर माता पिता के नही रूक रहे है आंसू
भूख व व्याकुलता मासूमो की आंखो मे साफ झलकती हुई
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्व वार्ता) रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई आठवें दिन में पहुंच गई है. दुनिया भर में युद्ध ख़त्म करने और शांति स्थापित करने की अपीलें हो रही हैं. यूक्रेन मे अगर कुछ दिखाई दे रहा है तो हर जगह मौत का मंजर, डर, भय और हताशा ही नजर आ रही है। हमलों के बाद जगह-जगह आग की लपटें देखी गई। कुछ लोग डरकर बंकर में चले गए हैं, तो कुछ इलाका छोडऩे की सोच रहे हैं। कई इलाके मे तबाही का ऐसा मंजर देखकर आंसू नही रूक रहे है, छोटे छोटे मासूम बच्चे और नवजात जिनकी अभी दुनियां मे आंखे खुली है उनको लेकर माता पिता दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
संयुक्त राष्ट्र में युद्ध को रोकने के लिए पूरी कोशिश हो रही है. यूएन के आंकड़ों के मुताबिक,10 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं। जो बचे हैं वे हताश और निराश हैं। पूछ रहे हैं आगे हमारा क्या होगा? रोजगार, परिवार, संपत्ति जैसे सबकुछ बिखर गया । यूक्रेन पर रूस की ओर से हमला बोले जाने के बाद वहां के हालात बदतर होते जा रहे हैं। कभी भी समय बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो सकती है।