राज्य स्तरीय प्राइमरी स्कूल खेलों में भाग लेने वाले अध्यापकों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को 9 दिसंबर की छुट्टी : हरजोत सिंह बैंस
ज़िला रूपनगर के सभी प्राइमरी स्कूलों में भी 9 दिसंबर को रहेगी छुट्टी
चंडीगढ़ 8 दिसंबरःपंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनन्दपुर साहिब में 6 से 8 दिसंबर तक करवाये गये राज्य स्तरीय प्राइमरी स्कूल खेल करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापकों, कर्मचारियों और खेलों में हिस्सा लेने वाले प्राइमरी स्कूलों के खिलाड़ियों/बच्चों, उनके साथ ड्यूटी पर आए अध्यापकों और खेल के दौरान ड्यूटी देने वाले प्रशासनिक स्टाफ और कर्मचारियों के लिए 9 दिसंबर, 2022 दिन शुक्रवार की छुट्टी ऐलान किया है।
शिक्षा मंत्री ने इन खेलों के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले सभी खिलाड़ियों, अध्यापकों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों के साथ गए अध्यापकों का विशेष धन्यवाद भी किया।
श्री बैंस ने कहा कि पंजाब के समूह 23 जिलों से 5143 खिलाड़ियों के साथ-साथ 800 अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण 2 साल के समय के बाद हुये इन राज्य स्तरीय खेलों में राज्य के उभरते खिलाड़ियों ने बेहद उत्साह दिखाया है।