राज्य में खरीद प्रक्रिया के आठवें दिन 1,75,583.95 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद: आशु
विभाग द्वारा किसानों की 770.31 करोड़ की राशि का भुगतान
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर: पंजाब राज्य में आज धान की खरीद प्रक्रिया के आठवें दिन सरकारी एजेंसियों द्वारा 1,75,583.95 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि खरीद प्रक्रिया के आठवें दिन राज्य की मंडियों में 1,74,589.95 मीट्रिक टन धान की फ़सल सरकारी एजेंसियों द्वारा और 994 मीट्रिक टन मिलर्स द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में खरीद प्रक्रिया के आठवें दिन 1,80,323 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है।
श्री आशु ने बताया कि अब तक राज्य में कुल 9,33,405.50 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 8,62,752 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों की 770.31 करोड़ की राशि का भुगतान कर दिया गया है।