ओलम्पिक के लिए क्वालीफायी हुई पहली पंजाबी महिला मुक्केबाज़ कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मिली
चंडीगढ़, 16 मार्च: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर को पाँच लाख रुपए देने का ऐलान किया।
खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के नेतृत्व अधीन मुख्यमंत्री को विशेष के तौर पर मिलने आई सिमरनजीत कौर ओलम्पिक खेल के लिए क्वालीफायी होने वाली पहली पंजाबी महिला मुक्केबाज़ है।
मुख्यमंत्री ने मुबारकबाद देते हुये कहा कि न सिफऱ् पंजाब बल्कि देश को उस पर मान है जिसने एशिया ओसीनिया क्वालीफायी मुकाबले में रजत पदक जीत कर दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच में हाजिऱी भरने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह मुक्केबाज़ पंजाब की लड़कियों के लिए भी प्रकाश स्तम्भ है जो लड़कियों के लिए नयी खेल मुक्केबाज़ी में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार की बेटी की यह असाधारण प्राप्ति है और उसे आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद मुहैया करवाई जायेगी।
इस मौके पर खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने मुख्यमंत्री को बताया कि लुधियाना जिले के गाँव चकर की इस मुक्केबाज़ ने गाँव में ही अपना कॅरियर बनाना शुरू किया। 2013 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में काँस्य पदक, 2018 में सीनियर विश्व चैंपियनशिप में काँस्य पदक और 2019 में एशियन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। मोहाली स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस में भी इस मुक्केबाज़ ने तैयारी की। राणा सोढी ने मुक्केबाज़ को विश्वास दिलाया कि उसकी योग्यता के अनुसार खेल विभाग उसे नौकरी भी दिलाऐगा।
इस मौके पर लोक सभा मैंबर परनीत कौर, सिमरनजीत कौर की माता राजपाल कौर, प्रिंसिपल सरवण सिंह, उसके कोच प्रिंसिपल बलवंत सिंह संधू, गाँव चकर के पंच गुरजीत सिंह भी उपस्थित थे।