मुख्यमंत्री द्वारा ‘पंजाबी जागरण’ के संपादक की माता दलजीत कौर के निधन पर गहरे दुःख का प्रगटावा
चंडीगढ़, 5 नवंबरःपंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ’पंजाबी जागरण’ के संपादक वरिन्दर सिंह वालिया की माता सरदारनी दलजीत कौर (95) के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है जो जालंधर में लम्बी बीमारी के बाद चल बसे। वह अपने पीछे तीन बेटियाँ और एक पुत्र छोड़ गए हैं।
अपने शौक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे सरदारनी दलजीत कौर के निधन के बारे जानकर बहुत दुख हुआ, जो अपने परिवार के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत थे।
दुःख की इस घड़ी में पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों-मित्रों के साथ दिली हमदर्दी प्रकटाते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने परमात्मा के समक्ष दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने के लिए अरदास की।
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार सरदारनी दलजीत कौर के निमित्त पाठ का भोग और अंतिम अरदास 7 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक जालंधर में सूर्या इनकलेव के नज़दीक गुरुद्वारा गुरू गोबिन्द सिंह ऐवीन्यू में होगी।