मार्कफैड के नये बने बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ की हुयी पहली मीटिंग
उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पिछले 3 सालों के दौरान की कारगुज़ारी के लिए मार्कफैड टीम को सराहा
चंडीगढ़, 2 नवंबरः(विश्ववार्ता )-मार्कफैड के नये बने बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ की आज उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और नये बने चेयरमैन कुशलदीप सिंह ढिल्लों के साथ पहली मीटिंग हुई।
मार्कफैड के पिछले बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ की मियाद 25 सितम्बर, 2021 को समाप्त हो गई थी। अब 12 अक्तूबर, 2021 को चयन प्रक्रिया मुकम्मल होने के उपरांत नये बोर्ड का गठन किया गया। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने 23 अक्तूबर, 2021 को कुशलदीप सिंह ढिल्लों को मार्कफैड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
मीटिंग के दौरान उप मुख्यमंत्री जिनके पास सहकारिता विभाग भी है, ने पिछले 3 सालों के दौरान मार्कफैड की कारगुज़ारी का जायज़ा लिया और टर्न ओवर में विस्तार करने के लिए मार्कफैड टीम की सराहना की।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने मार्कफैड के कामकाज में और सुधार लाने के लिए अधिकारियों को पारदर्शी ढंग से काम करने के निर्देश दिए।
इससे पहले मार्कफैड के एम.डी. वरुण रूजम की तरफ से नये गठित बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया। मीटिंग के दौरान डायरैक्टर जसदीप सिंह को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन चुना गया।
मार्कफैड की 3101 मैंबर सोसायटियों से गठित पंजाब राज्य के 12 जोनों में से डायरेक्टरों का चयन किया गया था।
नये चुने गए डायरैक्टरों में हरिन्दर सिंह, जसदीप सिंह, गियान सिंह, रणजीत सिंह, गुरमेज सिंह, टहल सिंह, परमजीत सिंह, करनैल सिंह, तरलोक सिंह, दविन्दर सिंह, तरसेम सिंह और हरिन्दर सिंह शामिल थे।