माफिया मुख्तार की मौत के बाद जेल से बाहर आया अब्बास अंसारी
पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ सकेगा बीटा अब्बास …
कोई भी हथियार ना रखे- सुपीम कोर्ट
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (विश्ववार्ता) उत्तर प्रदेश में कासगंज की पचलाना जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को तीन दिन की पैरोल मिली है। कई गंभीर आरोपों में जंल में बंद अब्बास अंसारी अब अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़े सकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 4 दिन की रिहाई दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अब्बास अंसारी 9 अप्रैल से लेकरल 13 अप्रैल तक जेल से बाहर रहेगा. वह 10 अप्रैल को ही अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सख्द हिदायत देते हुए कहा है कि जेल से निकलने के बाद अब्बास अंसारी या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास हथियार नहीं होना चाहिए. परिवार का कोई भी सदस्य इस दौरान हथियार नहीं रखेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब्बास को पुलिस कस्टडी में ही बाहर लाया जाएगा और अब्बास हमेशा जेल प्रशासन के संपर्क में रहेगा.