मान सरकार 23 फरवरी को चंडीगढ़ के लेक क्लब में निवेशकों के लिए करवाएगी पंजाबी सांस्कृतिक समागम : अनमोल गगन मान
प्रसिद्ध गायक सतीन्द्र सरताज द्वारा होगी सांस्कृतिक समागम की शानदार पेशकारी
चंडीगढ़, 20 फरवरीःमुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार उद्योगों और सेवा क्षेत्रों के लिए व्यापारिक माहौल सृजन करने और उत्साहित करने के लिए अथक मेहनत कर रही है।
इस सम्बन्ध में पर्यटन और सांस्कृतिक मामले और निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि राज्य सरकार 23 और 24 फरवरी, 2023 को इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नस (आईएसबी), मोहाली में होने वाले 5वें प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन में सभी उद्योगपतियों का स्वागत करेगी।
मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग ने लेक क्लब चंडीगढ़ में 23 फरवरी को निवेशकों के लिए पंजाबी सांस्कृतिक प्रोग्राम का प्रबंध करने के लिए एक सांस्कृतिक कमेटी बनाई है। उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतीन्द्र सरताज की तरफ से शानदार पेशकारी की जायेगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक टुकड़ी और फोक आर्केस्टरा की तरफ से पंजाब के अमीर सभ्याचार और गौरवमयी विरासत को दर्शाती पेशकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक टुकड़ी 22 से 24 फरवरी तक हवाई अड्डे और आईएसबी मोहाली में डैलीगेटों का स्वागत करेगी।
मंत्री ने आगे बताया कि पर्यटन विभाग की तरफ से मुख्य प्रदर्शनी क्षेत्र पर पंजाब पेवेलियन और मेन ऐट्रियम क्षेत्र के बाहर अलग-अलग थिमेटिक डिज़ायनों वाला डिसप्ले एरिया भी स्थापित किया जायेगा।