भारी बारिश के कारण अंबाला हुआ जलमगन, जीटी रोड बंद
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) लगातार तीन दिन से भारी बारिश के कारण अंबाला में जीटी रोड बंद कर दिया गया है। अंबाला में घग्गर का पानी हाईवे पर पहुंचा गया है, इससे हरियाणा का पंजाब से संपर्क टूट गया है। वहीं मुलाना क्षेत्र में अलीपुर से धनौरा जा रहा बाइक सवार पानी में गिर गया। जिससे उसकी मौत होने की सूचना है। उधर यमुनानगर के उपमंडल बिलासपुर के गांव पिलखन वाला में बारिश के पानी में डूबने से 11 साल के बच्चे सावेज की मौत हो गई। गांव पिलखन वाला में सोमवार को बारिश का पानी सडक़ तक आ गया था।