चंडीगढ़, 2 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत सरकार ने नए साल की शुरुआत में कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय ने गोल्डी को आतंकवादी घोषित कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बरार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बरार को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी वांछित है। इसके अलावा पंजाब में टारगेट किलिंग का भी आरोपी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने गैंगस्टर लांडा को आतंकवादी घोषित किया था।
गैंगस्टर से जुड़े कई मामलों की जांच के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ऐसे 28 बड़े खतरनाक गैंगस्टर के नाम और उनसे जुड़ी घटनाओं के डेटा की सूची तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को भेज दी है। ये गैंगस्टर हैं पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों के कई गैंगस्टर इनके हाथ लगे हैं जो कई बड़े आपराधिक मामलों को अंजाम देने के साथ ही विदेश में रहकर भारत में टारगेट मर्डर, नशे का कारोबार समेत कई तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। अवैध हथियारों की तस्करी में गैंगस्टरों की मदद करने सहित अपराध। उन गैंगस्टरों के नामों की सूची भारत सरकार के अधीन केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा तैयार की गई है।