भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट डोमिनिका में आज
चंडीगढ़, 12 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम पहले टेस्ट सीरीज से शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा। भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।