दिल्ली 7 जुलाई: (विश्ववार्ता) कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ भारत दुनिया में तीसरा सबसे अधिक कोरोनो प्रभावित देश बन गया है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है