भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज धर्मशाला में
भारत और न्यूजीलैंड में से किसका रुकेगा विजय रथ
अब तक टूर्नामेंट में अजेय भारतीय टीम का सामना एक और अजेय टीम न्यूजीलैंड से
चंडीगढ़, 22 अक्तूबर (विश्ववार्ता) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही हैं। भारत और न्यूजीलैंड दो ऐसी टीमे हैं, जो अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी हैं। ऐसे में रविवार को धर्मशाला में एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के जीतने के चांस 50-50 हैं।
आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश के विरुद्ध टीम भारत जिस तरह निडर होकर खेली है, उससे उसे रोकना मुश्किल लग रहा है।