भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति मे
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी मे बनाये 61 रन
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोडी लाई भारत को मैच वापिस
चंडीगढ, 18 फरवरी (विश्ववार्ता): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट का आज दूसरा दिन था जिसमे मैच आज रोमांचक स्थिति मे पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तेजी से रन बनाए हैं और मैच के तीसरे दिन भी कंगारू टीम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। अगर भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य रहता है तो टीम इंडिया को चौथी पारी में इसे हासिल करने में परेशानी आ सकती है।
मेहमानों की कुल बढ़त 62 रन पहुंच चुकी है। इससे पहले, भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय भारतीय टीम 139 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन (37) ने 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे।