भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला शुरू
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज होगी सम्मान की लड़ाई
चंडीगढ़, 2 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुरू हो गया है मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम वनडे सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम आज तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लडऩे उतरेगी। भारतीय टीम पहले दो मैच हारकर 0-2 से पिछड़ी है और सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन तीसरे वनडे में उसके सामने भारतीय धरती पर ऑस्ट्रेलिया से लगातार नौ मैच हारने का क्रम तोडऩे की चुनौती होगी। भारतीय टीम अंतिम बार 16 साल पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया से घर में वनडे जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय महिला टीम तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अपने सम्मान को बचाने मैदान पर उतरेगी. मंगलवार, 2 जनवरी को मुंबई में होने वाले इस मैच को जीतकर हरमनप्रीत कौर की टीम पांच जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए प्रेरणा जुटाना चाहेगी। रोमांचक रहे पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में भारतीय टीम को अपने घर पर क्लीन स्वीप से बचने के लिए तीसरा और अंतिम वनडे मैच जीतना होगा. दोनों टीमें अब तक 52 वनडे खेल चुकी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 42 और भारत ने 10 मैच जीते हैं।