भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने दिये शुरूआती झटके
न्यूजीलैंड ने दिया भारत को इतने रनो का लक्ष्य
अर्शदीप और सिराज ने लिए चार-चार विकेट
चंडीगढ़,22 नवंबर (विश्ववार्ता) न्यूजीलैंड की टीम मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के आगे ढह गई है। भारत ने कीवी टीम की पारी को 19.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया। जबाव मे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी अच्छी नही रही 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं।
एक वक्त कीवी टीम ने 17वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर 146 रन बनाए थे। इसके बाद सिराज और अर्शदीप ने कहर बरपाया। आखिरी 14 रन बनाने यानी 146 से 160 रन तक पहुंचने में न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवा दिए। भारत को अब सीरीज जीतने के लिए 20 ओवर में 161 रन बनाने होंगे। अर्शदीप और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए।