भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से सीध ले कर आदर्श समाज की सृजन करने में योगदान डाले युवा: परगट सिंह
कैबनिट मंत्री ने धार्मिक और सामाजिक संस्थानो को 50 लाख के चैक बाँटे
जालंधर, 20 अक्तूबर : आदर्श समाज की सृजना करने के लिए भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलने की ज़रूरत है। यह बात शिक्षा, खेल और ऐन.आर.आई. मामलों के बारे में मंत्री स. परगट सिंह ने आज भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्सव के अवसर पर धिना, संसारपुर, लाल कुरती सहित अलग -अलग स्थान पर आयोजित समागम में शिरकत करते हुए श्रद्धालुओं को संबोधन करते हुए कही।
उन्होंने इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की तरफ से सदियों पहले रचित पवित्र रामायण में आदर्श जीवन व्यतीत करने की दी गई शिक्षा आज के समय में भी सार्थक है। उन्होंने पवित्र रामायण की रचना करके बुराई पर नेकी की जीत का संदेश दिया, जो आज भी हम सभी के लिए मर्गदर्शक के तौर पर काम कर रहा है। उन्होंने युवाओं को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से प्रेरणा ले कर रचनात्मिक समाज की सृजन करने में योगदान डालने का न्योता दिया।
कैबिनेट मंत्री की तरफ से इस अवसर पर विधान सभा हलका जालंधर कैंट के लिए विवेकी ग्रांटों के अधीन अलग -अलग धार्मिक और सामाजिक संस्थानो को 50 लाख रुपए के चैक भी बाँटे गए। उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से लोग भलाई कामों के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थानो को सहयोग देने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि लोक कल्याण के कामों में रुकावट नहीं आने दी जायेगी और समाज की भलाई में जुटें संस्थानो की हर संभव मदद की जायेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है और गुरूओं पीरों की तरफ से दिखाऐ मार्ग पर चलते हुए समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए बिना किसी पक्षपात से काम कर रही है।
इस अवसर पर धार्मिक संस्थानो के अधिकारियों की तरफ से कैबिनेट मंत्री स. प्रगट सिंह का सम्मान भी किया गया।