*चंडीगड़, 19 मार्च 2020 ( विश्व वार्ता )-आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य प्रधान और संगरूर से संसद मैंबर भगवंत मान ने पंजाब की ‘खूनी सडक़ों ’ का मुद्दा संसद में उठाते कहा कि देश भर में पंजाब एक ऐसा राज्य है, जहां रोजाना दर्जनों लोग सडक़ हादसे का शिकार होते हैं। माली नुक्सान के साथ-साथ कीमती जानें भी जातीं हैं, क्योंकि पंजाब में ज्यादातर सडक़ों की स्थिति तकनीकी तौर पर ठीक नहीं है।
भगवंत मान ने संसद में बोलते कहा कि जब प्रसिद्ध कलाकार जसपाल भट्टी की सडक़ हादसे में मौत हुई थी तो सरकार ने पंजाब में 138 ‘ब्लैक स्पोटों’ की पहचान की थी जिससे इन ‘ब्लैक स्पोटें’ को दरुसत करके रोजाना की होते सडक़ हादसों में कमी लाई जा सके, परंतु अफसोस पंजाब सरकार ने उक्त ‘ब्लैक स्पोटों’ की पहचान करके उनको दरुसत करने की बजाए गिणती करके ही छोड़ दिया गया। मान ने कहा कि समय की सरकारों को सडक़ हादसे में जानें गवाने वाले परिवारों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है।
मान ने कहा कि ऐसा एक दिन भी नहीं गुजरता, जिस दिन सडक़ हादसे में किसी की जान न गई हो। आए दिन लोग खस्ता हाल और खतरनाक मोड़ वाली सडक़ों पर अपनी कीमती जानें गवा रहे हैं। मान ने कहा कि मेरे 4 करीबी दोस्तों ने भी सडक़ों पर घूम रहे आवारा पशूओं के कारण अपनी, कीमती जानें गवा दी हैं।
मान ने पंजाब की खूनी सडक़ों की ओर राज्य व केंद्र सरकार का ध्यान दिलाते अपील की है कि जल्द ही खूनी और खतरनाक मोड़ वाली सडक़ों को दरुसत किया जाए जिससे लोगों की कीमती जानों को बचाया जा सके।
इस दौरान संसद में मौजूद केंद्रीय सडक़ और यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने भगवंत मान की ओर से उठाए पंजाब की खूनी सडक़ों की समस्या का जल्द हल करने का भरोसा दिया।