ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने बुली एक्सएल कुत्ते की नस्ल पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
चंडीगढ,16 सितंबर (विश्ववार्ता) पिछले दिनों कुत्ते के हमले से एक व्यक्ति की मौत के बाद यू.के. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में अमेरिकन बुली एक्सएल कुत्ते की नस्ल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
अमेरिकन बुली डॉग के हमले में वॉल्सॉल में एक व्यक्ति की मौत हो गई. और बर्मिंघम के बोर्डेस्ले ग्रीन में भी 11 वर्षीय एक लड़की अमेरिकन बुली डॉग की हमले की शिकार हुई.एक हफ्ते में लगातार दो हमले के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस नस्ल के कुत्ते पर बैन लगाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुत्तों को इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में लागू होने वाले कानून के तहत साल के अंत तक प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.