बीबी जागीर कौर और सुखबीर बादल ने गुरुद्वारा बाजीदपुर साहिब के स्कूल में कोविड ट्रीटमेंट सेंटर का उद्घाटन किया
सरकार लोगों के बिजली के बिल और टैक्स माफ करें -सुखबीर बादल
फ़िरोज़पुर 20 मई(विश्ववार्ता )एसीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर और शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज बाजीदपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा जामिनी साहिब के स्कूल में 25 बैड के कोविड ट्रीटमैंट सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सरदार जन्मेजा सिंह सेखों, फिरोजपुर देहाती के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह जिंदू, वरदेव सिंह नोनी मान, बंटी रोमाना आदि अकाली नेता भी मौजूद थे। बीबी जागीर कौर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस ट्रीटमेंट सेंटर में आकर अपना कोरोना का इलाज करवा सकता है । उन्होंने बताया कि श्री गुरु रामदास हस्पताल में से डॉक्टरों और नर्सों की टीम इस सेंटर में पहुंच चुकी है तथा यहां इलाज के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध है और मरीजों को इलाज के साथ-साथ यहां लंगर भी मिलेगा ।उन्होंने बताया कि पंजाब भर में एसजीपीसी द्वारा 4 सेंटर खोल दिए गए हैं और 4 और खोले जा रहे हैं सुखबीर सिंह बादल और बीबी जागीर कौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार पंजाब में कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है और एसजीपीसी ने अपनी इस जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कोविड ट्रीटमेंट सेंटर खोलने का फैसला लिया है। सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में सरकार द्वारा जो कोविड के मरीजों और इस वायरस से मरने वालों की जो जानकारी दी जा रही है वह गलत वा अधूरी है और सरकार मरने वालों की असल जानकारी छिपा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने आने वाली दूसरी लहर से पहले समय रहते पंजाब के लोगों को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए, जिस कारण पंजाब में इस वायरस से बहुत तेजी के साथ लोगों की मौतें हो रही है ।उन्होंने कहा के पंजाब के सरकारी ब हस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए प्रबंध बद से बदतर है। सरदार बादल ने आरोप लगाते बताया कि उन्होंने फ़िरोज़पुर के सिविल हस्पताल को वेंटिलेटर दिए थे मगर दुख की बात यह है कि आज तक वह वेंटिलेटर खोले तक नहीं गए और लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपील की कि वह घर से बाहर निकले और देखें कि पंजाब में लोग किस कदर कोरोना से मर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 व्यक्ति लगवा ली है इसलिए उनकी जान को कोई खतरा नहीं है और उन्हें अपनी कोठी में बैठकर बयान जारी करने से गुरेज करते हुए लोगों में आकर देखना चाहिए कि पंजाब के लोग किन हालातों में जीवन बसर कर रहे हैं । सुखबीर बादल ने कहा कि उन्होंने बठिंडा में ऑक्सीजन का लंगर शुरू किया है और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के वर्करों ने बड़े स्तर पर लंगर लगाए हुए हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की कि जब तक कोविड का प्रकोप चल रहा है तब तक कम से कम 6 महीने के लिए पंजाब में लोगों के सारे बिजली के बिल और टैक्स माफ किए जाएं और जिन बच्चों के मां-बाप कोरोना से मर गए हैं उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश की जिम्मेवारी पंजाब सरकार ले । बादल ने आरोप लगाते कहा कि अब जब सरकार जाने वाली है तो कैप्टन के मंत्री और विधायक आपस में एक दूसरे के पोल खोलने में लग गए हैं। उन्होंने कहा के पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार आखिरी सांसे ले रही है इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह बब्बू ,महेंद्र सिंह विर्क जसविंदर सिंह बूटे वाला, मास्टर गुरनाम सिंह आदि अकाली नेता भी मौजूद थे ।