बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 पैकेट हेरोइन की बरामद
फ़िरोज़पुर 2 सितंबर ( विश्ववार्ता ) फ़िरोज़पुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 2 पैकेट हेरोइन बरामद की है । यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के डीआईजी कम पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि आज बीएसएफ ने तस्करों के नापाक इरादों को पूरी तरह से असफल कर दिया और एक पाकिस्तानी तस्कर को बीएसएफ ने दबोच लिया तथा उस एरिया का सर्च ऑपरेशन चलाया गया और सर्च ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान से लाई गई दो पैकेट हेरोइन बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन 2 किलो 124 ग्राम है, जबकि अभी भी बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन चल रहा है और बीएसएफ की गोली लगने से घायल हुए पाक तस्कर को फ़िरोज़पुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हैरोइन कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ 62 लाख रुपए बताई जाती है ।