फिर विदेश मे दो पंजाबी युवको समेत 1 लडकी की मौत
परिवार मे छाया मातम
चंडीगढ, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) विदेशो मे लगातार पंजाबियों की मौत हो रही है ताजा मामला इटली के शहर वैरोनेला का है जहां एक कार के नहर में गिर गई जिसमे 2 पंजाबी युवको समेत 1 लडक़ी की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार मे मातम छा गया है, परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। मृतकों की पहचान बाबा बकाला साहिब से संबंधित 2 सगे भाई-बहन बलप्रीत कौर (20) और अमृतपाल सिंह (19) जबकि तीसरे नौजवान की पहचान विशाल कलेर के रूप में हुई है, जो की जालंधर से संबंधित है। जबकि कार सवार चौथे नौजवान को गंभीर हालत में यहां के नजदीकी शहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।