फिर आई विदेश से दुखदाई खबर,पंजाबियों की मौत का सिलसिला नही थमता हुआ
पंजाब के युवक की मौत से घर में छाया मातम
चंडीगढ़, 30 अक्तूबर (विश्ववार्ता): विदेशों मे पंजाबियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है हर दिन किसी ने किसी मां के बेटे की खबरों की हैडलाईन पढते ही दिल की धडकऩे तेज होना शुरू हो जाता है। इसी बीच फिर दुखदाई खबर अमेरिका से आ रही है जहां टांडा के एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई।
हादसे के शिकार व्यक्ति की पहचान सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। उक्त युवक टांडा के बेट क्षेत्र से संबंधित गांव टाहली रहने वाला था।हादसा कल न्यू जर्सी में उस समय हुआ जब सुरजीत सिंह साइकिल से काम पर जा रहा था। इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर परिवार को मिली तो घर में मातम छा गया।