फिरोजपुर सीआईए पुलिस ने 5 किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
फ़िरोज़पुर 27 जनवरी( विश्व वार्ता) सीआईए स्टाफ फ़िरोज़पुर की पुलिस ने आज डीएसपी जगदीश कुमार , सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदीश कुमार और एएसआई तारा सिंह के नेतृत्व में एक भगोड़े तस्कर बलविंदर सिंह उर्फ विंदी पुत्र दर्शन सिंह वासी गांव सद्दू शाह वाला को गिरफ्तार करके तस्करों की निशानदेही पर 2 घरों और नहर की पटरी पर छिपा कर रखी हुई 5 किलो हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है ।यह जानकारी देते हुए आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसएसपी डॉ नरेंद्र भार्गव, ज़िला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन और एसपी इन्वेस्टिगेशन मनविंदर सिंह ने बताया के मुख्य चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ज़िला फ़िरोजझपुर को सील करते हुए यह बरामदगी हुई है और तस्करों द्वारा पाकिस्तान से मंगवाई गई हैरोइन की खेप जिले से बाहर नहीं जा सकी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 80 लाख रुपए की जाली करेंसी, एक पिस्टल, कारतूस, 5 मोबाइल फोन, डोंगल और चोरी के वाहनों के साथ विक्रम पुत्र टेकचंद और अरुण भट्टी पुत्र मंगल सिंह वासी गांव बारेके को गिरफ्तार किया था, जबकि उनके साथी बलविंदर सिंह और टेक चंद पुत्र गुलजार सिंह वासी बारेके फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ फ़िरोज़पुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदीश कुमार को यह को सूचना मिली के भगौड़ा हुआ तस्कर बलविंदर सिंह हेरोइन की डिलीवरी करने के लिए रेलवे स्टेशन फ़िरोज़पुर छावनी की ओर जा रहा है, तो तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बलविंदर सिंह और पहले से पकड़े गए तस्कर टेक चंद और विक्रम से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने घरों में तथा नहर की पटरी पर हेरोइन छुपा कर रखी हुई है। पुलिस द्वारा विक्रम अरुण भट्टी के घरों से 2- 2 किलो हेरोइन बरामद की गई और और बलविंदर सिंह की निशानदेही पर गंग नहर की पटरी से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई। डॉ नरेंद्र भार्गव ने बताया कि इन तस्करों ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा को देखते हुए हेरोइन की सप्लाई 26 जनवरी के बाद आगे भेजनी थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है ।