“ फिरोजपुर मंडल द्वारा आज चलाई गई 100वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन |”
फिरोजपुर 15 मई (पराशर)-रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार संबंधी कार्यों के लिए निवास कर रहे श्रमिकों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल से 5 मई को पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी से डाल्टनगंज के लिए चली थी | उन्होंने बताया कि आज फिरोजपुर मंडल द्वारा 100वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई जो सायं में लुधियाना से जौनपुर के लिए 1200 श्रमिकों को लेकर रवाना हुई | आज लुधियाना से 50वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलेगी जो मंडल के लिए गर्व की बात होगी | लुधियाना से आज पंजाब की 125वीं ट्रेन भी रवाना होगी | उत्तर रेलवे द्वारा अब तक 150 से अधिक ट्रेनों को चलाया गया है | उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार एवं मांग के अनुरूप श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे तैयार है |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया की राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए टिकट एवं यात्रा के आरंभ में उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रही है | रेलवे द्वारा किराए में 85% तक सब्सिडी दिया जा रहा है | यात्रा के दौरान बीच के स्टेशनों पर श्रमिकों को रेलवे द्वारा खानपान की व्यवस्था की जा रही है |
फिरोजपुर मंडल द्वारा 15 मई, 2020 तक कुल 104 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई | इनमें 22 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार, 73 श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, 04 श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखंड, 02 श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश, एक-एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई | लुधियाना से 51 ट्रेनें, जालंधर से 40 ट्रेनें, अमृतसर से 10 ट्रेनें तथा फिरोजपुर कैंट से 03 ट्रेनें चलाई गई । इन ट्रेनों से लगभग 1 लाख 25 हजार यात्रियों के साथ रवाना हुई |
यात्रा में श्रमिकों को संक्रमण से बचाने के लिए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग, बोर्डिंग के समय उनके द्वारा सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क पहनना तथा कतारबद्ध तरीके से चढ़ना सुनिश्चित किया जाता हैं । वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को ट्रेनों में चढ़ने में रेलकर्मियों द्वारा मदद की जाती है | ट्रेन को एस्कॉर्ट करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को नियुक्त किया गया है ।