फिरोजपुर में नहर किनारे वृक्ष के साथ लटकती मिलीं लड़के और लड़की की लाशें
इलाके में सनसनी का माहोल
फिरोज़पुर 18 अप्रैल (विश्व वार्ता)– आज प्रातः फिरोज़पुर के एक गांव में नहर के किनारे वृक्ष के साथ लटकी हुई युवा लड़के और लड़की की भेद भरी हालत में लाशे मिली है ।यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इस संबंधी पुलिस द्वारा शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। सरपंच विजय कुमार ने बताया के आज सुबह लोगों ने देखा के गांव हंसते के से सुबा कदीम की ओर जाती लिंक रोड पर नहर के किनारे लड़के और लड़की की लाशे लटक रही थी और दोनों के गले में फंदा डाला हुआ था । पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिरोज़पुर में भेज दिए गए हैं । इन दोनों दोनों की हत्या की गई है या उन्होंने खुद आत्महत्या की है और उसके पीछे क्या कारण है ? इस संबंधी पुलिस की ओर से जांच और कार्यवाही की जा रही है।