फिरोजपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर ट्रेस किया
अवैध संबंधों को लेकर की गई हत्या के चार आरोपी हत्यारे हथियारों सहित गिरफ्तार
फ़िरोजधपुर 10 जुलाई(विश्ववार्ता ) 3 जुलाई को लक्ष्मण नहर से गांव कडमां से मिले फुमन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के शव को लेकर फ़िरोज़पुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ते हुए हत्या में शामिल 4 आरोपी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे हत्या में बरते गया हथौड़ा ,एक 12 बोर का देसी पिस्तौल कट्टा, 4 जिंदा कारतूस तथा मृतक का बजाज पलटीना मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है ।यह जानकारी देते हुए आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसएसपी भगीरथ सिंह मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ करने पर यह पता चला है कि यह मामला अवैध संबंधों का था और पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करवाने वाली मृतक की पत्नी कैलाश कौर के कुलवंत सिंह के साथ चलते अवैध संबंधों को लेकर यह हत्या की गई थी । उन्होंने बताया कि फुमन सिंह के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त हुई थी। एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ,एसपी रतन सिंह बराड़, डीएसपी सतनाम सिंह और डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि थाना ममदोट के एसएचओ गुरप्रीत सिंह द्वारा कड़ी मेहनत के बाद इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सो जाते हुए कातिल गुरचरण सिंह पुत्र खुशहाल सिंह वासी गांव लखा हाजी, बलदेव सिंह पुत्र राज सिंह वासी गांव निक्का सिद्धू वाला, कुलवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह वासी बस्ती चंडीगढ़ और गुरमेल सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी रहीमें शाह बोदला को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुलवंत सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष माना है कि मृतक सुमन सिंह और उसका परिवार सेठी के भट्टठे गांव सबुआना पर काम करता था जहां पर उसके सुमन सिंह की पत्नी कैलाश कौर के साथ अवैध संबंध हो गए और उसने फुमन सिंह को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी की हत्या कर दी और पहले उसने गुरचरण सिंह के घर में फुमन को नींद की दवाई पिलाई और उसके सिर पर हथौड़े के साथ वार किया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और बाद में उसकी ही मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए और उसको मोटरसाइकिल के साथ ही लक्ष्मण नहर में फैंक दिया। एसएसपी ने बताया कि मृतक का शव और उसका मोटरसाइकिल दो अलग-अलग जगहों से बरामद हुए हैं।