सोनीपत,15 मार्च। फर्जी दस्तावेज के आधार पर पशुपालन विभाग में नौकरी प्राप्त करने वाले डिप्टी डायरेक्टर जसवंत सिंह काे पुलिस ने शानिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जसवंत साेनीपत में कार्यरत रहे हैं। आराेपी के खिलाफ विभाग की ही डाॅ. रितु ने 28 जनवरी 2020 काे एफआईआर कराई थी। तब मामले की जांच सीएम फ्लाइंग ने की थी।
आराेपी काे पुलिस ने काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। डाॅ. रितु सिंह ने सिटी थाने में शिकायत दी थी कि डाॅ. जसवंत सिंह निवासी सिसाना ने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज पर पशुपालन विभाग में नौकरी प्राप्त की है। डाॅक्टर जसवंत जरनल कैटेगरी से हैं, जबकि उन्हाेंने 14 जून 1986 को एसटी केटेगरी का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया था।
इसके बाद पशु चिकित्सक की डिग्री अर्जित की। इसके बाद हरियाणा सरकार को धोखे में रखकर सरकारी नौकरी प्राप्त की। जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वर्ष 1986 में एससी कैटेगरी में वेटनरी सर्जन हरियाणा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय हिसार में दाखिला लिया था। यहां से डिग्री प्राप्त की। जसवंत 2004 से नौकरी में है।