भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से की अपील
चण्डीगढ़, 31 मार्च भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से “पीएम केयर फण्ड” में अपना योगदान देने की अपील की । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाए गए “पीएम केयर फण्ड” में अपना योगदान देकर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को इलाज मे सहयोग करें । उन्होने कहा कि हरियाणा का प्रत्येक नागरिक कोरोना नामक इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपनी भागीदारी निभा रहा है इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपना और कम से कम दस अन्य लोगो का योगदान मात्र 100 रूपये की राशि से करें। यह राशि किसी भी डिजिटल माध्यम से “पीएम केयर फण्ड” में जमा करवा सकते है। उन्होने कहा कि जिस तरह कार्यकर्त्ता सामाजिक संस्थाओं और सरकार साथ मिलकर वॉलिंटियर के तौर पर भी काम कर रहा है। उसी तरह समाज के अन्य लोगों का भी इस पूण्य कार्य में सहयोग हो यह सुनिश्चित करें।