पूर्व CM बेअंत सिंह की हत्या मामला:आतंकवादी जगतार सिंह हवारा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हुए पेश
अगली सुनवाई इस तारिख को
चंडीगढ़, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोपी बब्बर खालसा के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी जगतार सिंह हवारा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला अदालत में पेश किया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा कि अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी। जगतार हवारा फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
जगतार हवारा के खिलाफ जिला न्यायालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र की अदालत में मामला चल रहा है। इससे पहले 17 जुलाई को इस मामले की सुनवाई के दौरान हवारा के वकील ने कोर्ट में पेश होने की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था और हवारा को हर पेशी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने को कहा था।