पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू सुरक्षा मामले में आज हाईकोर्ट मे सुनवाई
हाईकोर्ट सुना सकता है आज अपना फैसला
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार द्वारा पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा कटौती मामले को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर आज हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। बता दें कि नवजोत सिद्धू को केंद्र की ओर से जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी लेकिन सजा काटने के बाद उनकी सुरक्षा में कटौती की गई। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया।