पीएम मोदी दो दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे काशी
संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर नवाएंगे शीश
चंडीगढ, 22 फरवरी (विश्ववार्ता)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दो दिवसीय दौरा गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार यूपी के दौरे पर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले उनके दौरे को अहम माना जा रहा है। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ हैं। 23 फरवरी को पीएम सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। संत निरंजन दास से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करके संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इस यात्रा के दौरान उन्होंने चंदौली से कानपुर तक का सफर तय किया है। पूर्वांचल और अवध क्षेत्र को साधने की कोशिश की है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के जरिए अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ यूपी बिहार तक अपना संदेश देने का प्रयास करेंगे। अमेठी की जनसभा में जिस प्रकार से राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं पर बयान दिया है। वाराणसी में शराब के नशे में जमीन पर लोटकर बाजा बजाने की बात कही है। उसे भी पीएम मोदी मुद्दा बना सकते हैं।
बाद में पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे। अमूल प्लांट बनास डेयरी से जुड़े किसानों को लाभांश भी वितरित करेंगे। भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सहित 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 23 परियोजनाओं को लोकर्पण करेंगे।