पहली मार्च तक हटा दिए जाएगे शहर में से कूड़े के डंप- प्रधान विजय सिंगला
मानसा चंडीगढ़, 23 फरवरी-सफाई मुहिम को आगे बढ़ाते नगर कौंसिल ने प्रधान विजय सिंगला की अगुवाई में गांधी स्कूल के नाम पर कूड़ा डंप से इसकी शुरुआत की गई। इस प्रकार यह मुहिम हर वार्ड में चलेगी और सफाई मुहिम को लगातार जारी रखा जाएगा। वीरवार को नगर कौंसिल के प्रधान विजय सिंगला,सीनियर उप प्रधान सुनील कुमार नीनू,पार्षद रामपाल सिंह और अजीत सिंह गांधी स्कूल के पास से इस मुहिम का आरंभ लिया।प्रधान विजय सिंगला ने बताया कि पहली मार्च तक शहर के 5 कूड़े के बड़े डंप खत्म कर दिए जाएगे और आगे से इन स्थानो पर कूड़े के डंप नही लगेगे। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़े के डंप लगने और उस कूड़े को लावारिस पशुओं देने के कारन लोगों के लिए मुश्किलों खड़ी हो रही हैं। इसको देखते सबसे पहले ही कूड़े के डंप हटाकर हर समय सफाई प्रबंध यकीनी बनाए जाएगे।
उन्होंने कहा कि पड़ाव दर पड़ाव हर वार्ड के अंदर यह मुहिम पहुंचेगी। कूड़े की सफाई और लोगों की कूड़े और सफाई संबंधी शिकायते सुनकर मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल की टीमे बनाकर पूरे शहर के अंदर सफाई व्यवस्था पूर्ण रुप में हर दिन यकीनी बनाई जाएगी।नगर कौंसिल के सीनियर उप प्रधान सुनील कुमार नीनू ने बताया कि सफाई नगर कौंसिल की कारगुजारी का प्राथमिक पड़ाव हैं और प्रतिदिन नगर कौंसिल शहर को सूंदर और विकास के लिए कदम उठाएगी। जिसके लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं।