चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्ववार्ता): हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा 19 मार्च को प्रात: 10 बजे चंडीगढ़ स्थित आईएसबीटी 17 से 2 वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इन 2 बसों में से एक बस चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए जबकि दूसरी चंडीगढ़ से फरीदाबाद के लिए चलाई जाएगी।