पंजाब स्टेट फार्मेसी कॉउन्सिल द्वारा फार्मेसी काउंसिल अधिनियम की वर्षगांठ पर वेबपोर्टल लांच
चंडीगढ़, 5 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब स्टेट फार्मेसी कॉउन्सिल यानि पीएसपीसी द्वारा फार्मेसी काउंसिल अधिनियम 1948 की 75वीं वर्षगांठ पर एक ऐसे वेबपोर्टल को लांच किया गया है| जिससे अब पंजाब के फार्मासिस्टों को सुविधा मिल सकेगी और उनके काम को आसानी मिल जाएगी| अब पेपरलेस सारा काम हो जायेगा| बतादें कि, यह वेब पोर्टल आईएएस आलोक शेखर (प्रधान सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान) की उपस्थिति में लांच किया गया| आलोक शेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की| इसके अलावा इस दौरान सुशील बंसल (अध्यक्ष), डॉ. जसबीर सिंह (रजिस्ट्रार), डॉ. अवनीश कुमार (निदेशक, DRME) और कई वरिष्ठ सम्मानीय लोगों की की उपस्थिति रही|