पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखो मे किया फेरबदल
पढिये 5वी, 8वी,10वी और 12वीं की परीक्षाएं किस तारिख को होगी शुरू
चंडीगढ, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं के तारीखो मे एक बार फिर बदलाव किया गया है। जिसमें सी.बी.एस.सी. द्वारा तारीख 15 फरवरी को परीक्षा शुरू करने, जी-20 शिखर सम्मेलन, होल्ला मोहल्ला, बोर्ड के प्रशासकीय/वित्तीय पक्ष के नतीजा घोषित होने की तारीख व नए सैशन की कक्षा शुरू को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है।
पढिये 5वी, 8वी,10वी और 12वीं की परीक्षाएं इन तारिखों को होगी शुरू