पंजाब सीएम मान की आज होने वाली अहम बैठक स्थगित
चंडीगढ़, 30 मई (विश्ववार्ता): पंजाब सीएम भगवंत मान की आज दोपहर 12 बजे की जाने वाली अहम बैठक को स्थगित कर दी गई है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रियों की एनओसी को लेकर अहम बुलाई थी, जिसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि इस मसले के समाधान के लिए बैठक में मंथन किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में लोगों को बड़ी राहत मिल सके। फिलहाल 12 बजे होने वाली बैठक को स्थगित किया गया है।