पंजाब सीएम भगवंत मान जेल मे बंद केजरीवाल से इसी सप्ताह कर सकते हैं मुलाकात
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) सूत्रो के हवाले से खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसी हफ्ते तिहाड़ में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं। केजरीवाल ने मुलाकातियों में भगवंत मान का भी नाम जोड़ दिया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मुलाकाती में अपनी पत्नी, दोनों बच्चों सहित पांच लोगों के नाम दिए थे। जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी मिलने को लेकर पत्र नहीं मिला है।
पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ प्रशासन को पत्र लिखकर जेल में बंद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत मांगी थी। जेल सूत्रों का कहना है कि इसके लिए केजरीवाल को मुलाकाती में पंजाब के मुख्यमंंत्री का नाम देना होगा। सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम आगंतुकों की सूची में दी है। मुलाकाती सप्ताह में दो बार मिल सकते हैं।
बतां दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में मिलने वालों में छह लोगों के नाम की सूची जेल प्रशासन को सौंपी थी। केजरीवाल से मिलने वालों की लिस्ट में पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त बिभव व एक और दोस्त का नाम दिया गया था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को 21 मार्च को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी किया था। इसके बाद एजेंसी ने कोर्ट में पेश कर दिल्ली सीएम की रिमांड ली थी।