पंजाब सिविल सचिवालय के दो अधिकारियों की पदोन्नति और तैनाती
चंडीगढ़, 2 नवम्बर : पंजाब सरकार की तरफ से आज पंजाब सिविल सचिवालय में तैनात निजी अमले के दो अधिकारियों की पदोन्नति के हुक्म जारी कर दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्री करमजीत सिंह को तरक्की देकर सचिव/मंत्री बनाया गया है जबकि श्री करतार सिंह को निजी सचिव के तौर पर तरक्की दी गई है।
प्रवक्ता के अनुसार पदोन्नति से श्री करमजीत सिंह को सामाजिक न्याय और अल्संख्यक और मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री राज कुमार वेरका के साथ सचिव तैनात किया गया है। इसी तरह करतार सिंह को आवास निर्माण और शहरी विकास और जल संसाधन मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया के साथ निजी सचिव तैनात किया गया है।