पंजाब सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास हेतु वचनबद्ध: मनीष तिवारी
वातावरण प्रदूषण केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा
बंगा में 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का रखा नींव पत्थर
नवांशहर, 17 नवंबर: पंजाब सरकार बीते 4 सालों से लगातार राज्य के विकास और लोगों के कल्याण हेतु यतनशील है। इस श्रृंखला में आज बंगा में 4 करोड़ रुपए की राशि से बरसाती पानी की निकासी और अन्य विकास कार्यों का सांसद मनीष तिवारी द्वारा नींव पत्थर रखा गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए, तिवारी ने बताया कि बंगा शहर में बरसाती पानी की समस्या काफी समय से लोगों को पेश आ रही थी, जिसका पक्के तौर पर हल करने हेतु आज स्टॉर्म सीवरेज का 1.93 करोड़ रुपए की राशि से कार्य शुरू करवाया गया है। इसके अलावा, बंगा शहर की गलियों में सीवरेज डालने का काम 1.69 करोड़ रुपए की राशि से शुरू करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में पेयजल की कमी को पूरा करने हेतु दो नए ट्यूबवेल 50 लाख रुपए की राशि से लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तय समय में 6 माह के भीतर मुकम्मल तौर पर लोकार्पित किए जाएंगे।
उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि मौजूदा समय में पेश आ रही प्रदूषण की समस्या केंद्र सरकार और उसके अधीन पॉल्यूशन विभाग की लापरवाही के चलते आ रही है। इसके लिए किसानों को जिम्मेदार किसी भी पक्ष से ठहराना वाजिब नहीं है। उन्होंने बताया कि 2019 में उनके द्वारा लोकसभा के हाउस में भी यह मुद्दा उठाया गया था और उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा था कि वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार किसान नहीं है, बल्कि इसके हल हेतु जरूरी नीति अपनानी चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि किसान विरोधी तीन काले कानून हर हालत में रद्द होने चाहिएं। इनको रद्द करवाने हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कृषि मंत्री को भी अपील की गई है। लेकिन उनके द्वारा कोई भी बनता आश्वासन नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार पहले ही इन कानूनों को विधानसभा में रद्द कर चुकी है।
इस अवसर पर सतवीर सिंह पल्लीझिक्की चेयरमैन जिला योजना बोर्ड नवांशहर, पवन दीवान चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड, धरवजीत सिंह पुन्नी चेयरमैन मार्केट कमेटी बंगा, जतिंदर कौर मुंगा, मनजिंदर मोहन कांग्रेस शहरी प्रधान बंगा, सोखी राम बजोन, हरभजन सिंह ब्लाक प्रधान, रजिंदर सिंह ठेकेदार, रजिंदर शर्मा, सोनू झिक्का, तलविंदर कौर एमसी, तीर्थ सिंह चेयरमैन ब्लाक समिति बंगा, वरिंदर सिंह लककी व राम सिंह सरपंच, हरि पाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।