कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर लिया फ़ैसला- तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी
चंडीगढ़, 14 मार्च:
पंजाब सरकार द्वारा आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, जालंधर, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, बठिंडा, पंजाब राज्य के समूह सरकारी /ग़ैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, पंजाब राज्य के समूह सरकारी /ग़ैर सरकारी बहु -तकनीकी कॉलेज और समूह सरकारी /ग़ैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को 31 मार्च तक बंद रखने का फ़ैसला लिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि यह फ़ैसला कोरोनावायरस (कोविड-19) के खतरे के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह वायरस विश्व भर में फैल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किये गए हैं।
तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किये गए आदेशों के अनुसार किसी भी तरह के प्रोग्राम /सैमीनार /मीटिंगें /खेल समागम आदि भी मुलतवी किये गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ संस्थाओं में उपस्थित नहीं होगा, परंतु अपने पोस्टिंग वाले स्टेशन पर उपलब्ध रहेगा जिससे ज़रूरत पडऩे और उनको बुलाया जा सके।