पंजाब सरकार द्वारा प्राइमरी और मिडल स्कूलों के गेट बनाने के लिए तकरीबन 4 करोड रुपए की राशि जारी
चंडीगढ़, 31 अगस्त:पंजाब सरकार ने प्राइमरी और मिडल स्कूलों के नए गेट बनाने और पुराने गेटों की मरम्मत करने के लिए 4 करोड रुपए के करीब राशि जारी कर दी है, ताकि स्कूलों का अगला भाग संवाराने के साथ-साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके।
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार पंजाब में 70 फ़ीसदी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदल दिया गया है, जिस कारण इन स्कूलों की पूरी तरह से कायाकल्प हो गई है। पर राज्य के 98 स्कूलों में अभी गेट नहीं हैं और 1622 की मरम्मत होनी अभी बाकी है, इसको ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा ईशा कालिया ने 3.93 करोड़ रुपए जारी करने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
प्रवक्ता के अनुसार इस समय राज्य भर के 81 प्राइमरी स्कूलों और 17 मिडल स्कूलों के गेट नहीं हैं, इन्हें बनाने के लिए कुल 68.60 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इस तरह राज्य के 1177 प्राइमरी और 445 मिडल स्कूलों के गेटों की मरम्मत करने की जरूरत है। इसके लिए 324.40 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला जी के नेतृत्व में राज्य के 13225 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दील करते हुए इनकी पूरी तरह से कायाकल्प कर दी गई है। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का बढिय़ा माहौल बनाया बना है, इसका प्रगटावा पिछले 3 सालों से सरकारी स्कूलों में लगातार विद्यार्थियों की गिनती में वृद्धि से स्पष्ट तौर से होता है।