*पंजाब सरकार और बिजली विभाग प्रबंधन कर्मचारियों से कर रहे हैं धक्काशाह-अमन अरोड़ा*
*- लाइनमैन सहायक लाइनमैन एसएससी यूडीसी और एलडीसी दस वर्षों से कर रहे हैं पे-बैंड लागू होने का इंतजार*
चंडीगढ़, 21 नवंबर : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अमन अरोड़ा ने कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार और बिजली विभाग प्रबंधन से प्रदेश के बिजली कर्मियों के पे-बैंड की मांग को पूरा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो बिजली कर्मचारी प्रदेश की खेतीबाड़ी, लोगों के घरों और इंडस्ट्री की बिजली का सुचारू रूप से प्रबंधन करते हैं, वे सभी 10 वर्षों से पे-बैंड लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन पंजाब सरकार और बिजली कार्पोरेशन लगातार उन्हें अनदेखा कर रहा है।
पार्टी मुख्यालय से रविवार को जारी बयान में अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार और बिजली विभाग की कर्मचारियों से आंखें फेरने की नीति के कारण लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, एसएसए, यूडीसी और एलडीसी पद पर सेवाएं दे रहे बिजली कर्मचारी 1 दिसंबर 2011 से पे-बैंड लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि वर्ष 2011 में बिजली कर्मियों के संशोधित पे-बैंड आये थे और इसे जेई से उपर के पदों पर लागू कर दिया गया था। लेकिन लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, एसएसए, यूडीसी और एलडीसी पद के कर्मियों पर लागू न कर उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है।
प्रदेश में भले ही अकाली-भाजपा की सरकार रही हो या फिर कांग्रेस की कैप्टन सरकार या अब मौजूदा चरणजीत सिंह चन्नी सरकार, किसी ने बिजली कर्मियों की सुध नहीं ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार से मांग की है कि भले ही चन्नी सरकार 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों से झूठे-सच्चे वादे कर रहे हैं लेकिन प्रदेश को रोशनी में रखने वाले बिजली कर्मचारियों की मांगों पर जल्द सुनवाई कर उनके बकाया मामलों का समाधान करें।
अमन अरोड़ा ने कहा कि जब कभी भी बिजली कर्मचारी पे-बैंड व अन्य मांगों के संबंध में बातचीत करते हैं तो सरकार और बिजली विभाग द्वारा उन्हें अनसुना किया जाता है। इस कारण 15 नवंबर 2021 से सभी कर्मचारी पहले 2 दिन सामूहिक अवकाश पर गए लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर अब सभी बिजली कर्मचारी 26 नवंबर तक निरंतर अवकाश पर हैं। बिजली कर्मचारियों में रोष है कि यदि उनकी समस्याएं (उनके अधिकार) का समाधान नहीं हुआ तो वे अपने अवकाश की समयावधि बढ़ाते हुए अपनी कार्रवाई को ओर तेज करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंजाब सरकार और बिजली विभाग प्रबंधन की होगी।
अमन अरोड़ा ने चेताया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी बिजली कर्मियों के साथ बड़े स्तर पर संघर्ष कर पंजाब सरकार को इनके अधिकार देने के लिए बाध्य करेगी। प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की है।