पंजाब व हरियाणा मे कांग्रेस हाईकमान इस दिन कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा मे लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस हाईकमान अब कभी भी जारी कर सकती है। दिल्ली में आज से दोबारा बैठकों का दौर शुरू हो रहा है। बीते दिन चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के नेता इकट्ठे हुए। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने एक नई रिपोर्ट तैयार की है। जिस पर दिल्ली में आज चर्चा हो सकती है और पार्टी सीटों पर निर्णय भी ले सकती है।
इस बीच कई नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. इनमें रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, गुरुग्राम सीट से अजय यादव या फिर सुभाष यादव, हिसार से भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई, करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के बेटे वशिष्ठ शर्मा, फरीदाबाद सीट से भूपेंद्र हुड्डा के समधी करण दलाल और अंबाला या सिरसा से कुमारी सैलजा का नाम चर्चा में है. वहीं सोनीपत सीट से पहलवान बजरंग पुनिया के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के भी कयास लगाये जा रहे हैं. हलांकि पार्टी की तरफ से आधिकारिक ऐलान के बाद ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल माने जायेंगे.