पंजाब विजिलेंस की बडी कार्रवाई:
आय से अधिक संपत्ति मामले मे पूर्व विधायिका को किया गिरफ्तार
चंडीगढ,18 सितंबर (विश्ववार्ता) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज बडी कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर देहाती विधानसभा हलके की पूर्व विधायिका सतिकार कौर गहरी को आमदन से ज्यादा जायदाद बनाने के मामले में विजिलेंस विभाग द्वारा चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पति जसमेल सिंह लाडी गहरी को फिरोजपुर विजिलेंस ने विभाग फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है के इस बार पंजाब में हुए विधानसभा चुनावो में सतिकार कौर गहरी को कांग्रेस की ओर से टिकट न दिए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस को छोडक़र बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।