पंजाब मे बाढ के हाहाकार के बीच इस MLA ने पीडितों के लिए दान की सैलरी
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विश्ववार्ता) : पंजाब मे बाढ से हाहाकार मचा हुआ है जिस कारण पंजाब के कई जिलो मे बाढ से कई घर डूबे हुए है। बाढ पीडितों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है वही पंजाब के MLA गुरप्रीत सिंह बनावाली ने पहल करते हुए एक महीने की सैलरी दान की है।