पंजाब मे ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान ने गोली मार की खुदकुशी
दस साल पहले ज्वाइन की थी आर्मी
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (विश्ववार्ता) भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत बीएसएफ-113 बटालियन के जवान ने सरकारी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ की 113 बटालियन की बी.ओ.पी आबाद में डयूटी पर तैनात बी.एस.एफ के जवान राजवीर सिंह निवासी सनखा कठूआ जिला जम्मू सुबह अपने एक साथी सहित क्षेत्र की गश्त कर रहे थे कि इस दौरान राजवीर ने अपने आप को दो गालियां मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उक्त जवान अप्रैल माह के पहले हफ्ते एक माह की छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था। वह साल 2014 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि उसकी दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक भाई भी है। घटना के बाद बीएसएफ जवानों और अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारियों के अलावा पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के तहत आती चौकी घर्मकोट के इंचार्ज अंग्रेज सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार उक्त बी.एस.एफ का जीवन अप्रैल महीने के पहले हफ्ते एक महीने की छुट्टी काट कर डयूटी पर आया था और उक्त नौजवान 2014 में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है राजबीर का दो वर्ष पहले की विवाह हुआ था।